बंजर जमीन पर भी होगी बढ़िया खेती, सिंचाई के लिए मिल रहा है सोलर पंप

17 August 2023

By: aajtak,in

छत्तीसगढ़ सरकार राज्य के किसानों के लिए कई योजनाएं चला रही है.

 ऐसी ही एक योजना है सौर सुजला योजना। इस योजना से किसानों को काफी लाभ मिला है. 

इस योजना से सोलर पम्प प्रदाय कर किसानों को सिंचाई की सुविधा दी जा रही है.

राज्य में इसका क्रियान्वयन छत्तीसगढ़ राज्य अक्षय ऊर्जा विकास अभिकरण (क्रेडा) द्वारा किया जा रहा है. 

क्रेडा के मुताबिक, बलरामपुर जिले के 9143 किसानों को सौर सुजला योजना का लाभ दिया गया है. 

इससे दुर्गम क्षेत्रों में भी किसानों के खेतों में फसल लहलहा रही है. अब किसानों को बरसाती जल पर आश्रित नहीं रहना पड़ता. 

इसके अलावा आपने गोबर से बने गमले भी घरों में देखे होंगे.किसान अब इस योजना की मदद से साल में दो से अधिक फसलों और साग-सब्जियों का उत्पादन कर रहे हैं.

वर्तमान में 5एची सोलर पंप की बाजार में कीमत 4.5 लाख है. 

सौर सुजला योजना के तहत किसानों को ये सोलर पंप रियायती दरों पर उपलब्ध कराया जा रहा है