खेत में जाने में लगता था डेढ़ घंटा, किसान ने बना डाली जुगाड़ू नाव

05 Jan 2024

इंसान मुश्किल घड़ी में ही मजबूती से पेश आता है, कुछ ऐसा ही महाराष्ट्र के किसानों ने कर दिखाया है.

 वाशिम जिले के महागांव में रहने वाले किसानों ने खेत पर जाने के लिए डेढ़ घंटे के समय को 15 मिनट में तब्दील कर दिया है.

महागांव के किसानों के खेत पास के गांव गोहगांव में पड़ते हैं. यहां आने के लिए उन्हें पैनगंगा नदी के कारण काफी दूरी तय करनी पड़ती थी.

किसानों ने समय की बचत के लिए जुगाड़ से एक नाव बनाई, जिसके सहारे वे अब केवल 15 मिनट में खेत पर काम करने पहुंच जाते हैं.

इस नाव को बनाने में उन्हें केवल 10 हजार रुपये लगे हैं, इस पर एक बार में 4 से 5 लोग आराम से बैठ सकते हैं.

इस नाव के निर्माण में 4 पालस्टिक के ड्रम, लोहे की रॉड और लकड़ी का उपयोग किया गया है. नदी के दोनों छोर पर रस्सी के सहारे किसान आते-जाते हैं.

हालांकि आज भी किसानों को जब भी फसल लेकर आनी होती है, तो उन्हें वही खराब रास्ते से डेढ़ घंटे का सफर करना पड़ता है.

किसानों ने सरकार से पुल बनाने की मांग की है, ताकि वे सभी सहूलियत से आ-जा सकें और फसलों को लाने में भी आसानी हो