महाराष्ट्र के सांगोला के हल्दहीवड़ी के युवा किसान प्रताप लेंडवे ने केले की खेती से बंपर मुनाफा कमाया है.
प्रताप ने 6 एकड़ में केले लगाए हैं.
प्रति एकड़ 50 टन केले का उत्पादन हुआ है.
उन्हें एक पौधे पर 125 रुपये खर्च आया है.
वहीं, प्रति एकड़ डेढ़ लाख रुपये खर्च आया है.
एक एकड़ में उन्हें 14 लाख रुपये तक की आमदनी हो जाती है.