धनिया की खेती ने यूं किया कमाल, किसान ने खरीद लिया आलीशान घर और कार

29  July, 2023

By: Aajtak.in

महाराष्ट्र के लातुर जिले के रहने वाले रमेश विठ्ठलराव धनिया की खेती से 1 करोड़ रुपये की कमाई कर चुके हैं.

रमेश ने साल 2019 से उन्होंने धनिया की खेती की शुरुआत की थी. उस साल उन्हें 25 लाख रुपयों का अच्छा मुनाफा हुआ था.

इस दौरान उनकी लागत सिर्फ 1 लाख रुपये थी.

साल 2020 में 16 लाख , 2021 में 14 लाख , 2022 में 13 लाख, वहीं, इस साल उन्होंने इससे 16 लाख 30 हजार रुपयों की कमाई कर ली है. 

रमेश बताते हैं कि इन मिले हुए पैसों से उन्होंने एक SUV कार और घर भी खरीद लिया.

उन्होंने किसानों को यह आह्वान भी किया कि किसानों ने पारंपरिक खेती के बजाय ऐसे नए खेती के तरीकों को आजमाना चाहिए जिससे उन्हें अच्छा मुनाफा मिले.