CCTV की निगरानी में टमाटर की फसल, चोरी रोकने के लिए किसान ने खेत में लगवाए कैमरे

08 August 2023

By: इशरूद्धीन चिश्ती

टमाटर का रेट आसमान छू रहा है. देश के कई राज्यों में इसकी कीमत प्रति किलो 250 रुपये के पार चली गई है.

इस बीच टमाटर को लेकर अजब-गजब खबरें भी सामने आ रही है.

महाराष्ट्र छत्रपति संभाजीनगर जिले के गंगापुर तालुका के शाहपुर बंजर गांव से ही ऐसी ही खबरें सामने आई है.

यहां के किसान शरद रावटे ने टमाटर की चोरी रोकने के लिए अपने खेतों में  सीसीटीवी लगवा दिया है.

सीसीटीवी लगवाने में उन्हें कुल 22 हजार रुपये का खर्च आया है.

सीसीटीवी के जरिए टमाटर की चोरी रोकी जा सकी है. इसके अलावा चोरों को रंगे हाथों भी पकड़ा जा सकेगा.