महाराष्ट्र की सतारा जिला जेल में कैदियों को लेकर कई योजनाएं चलाई जा रही हैं.
इसी के तहत दो कैदियों ने जेल में ही स्ट्रॉबेरी की फसल उगा दी है.
स्ट्रॉबेरी ठंड की फसल मानी जाती है.
हालांकि,कैदियों ने अपनी मेहनत से सतारा जैसे गर्म इलाके में इसकी सफल खेती करके कमाल कर दिया है.
सतारा जेल के पुलिस अधीक्षक सी.शामकांत और जेल कृषि अधिकारी भापकर ने कैदियों की इस फसल का निरीक्षण किया.
दोनों अधिकारियों ने कैदियों द्वारा की गई मेहनत की तारीफ भी की.