हम भारत के तीन ऐसे फलों के बारे में बताने जा रहे हैं जो बाजार में काफी महंगे बिकते हैं साथ ही इनके नाम भी अजीबोगरीब हैं.
इसके अलावा इनका सेवन सेहत के लिए भी फायदेमंद बताया जाता है.
देश के कई राज्यों में पाए जाने वाले इस फल का स्वाद मीठा और खट्टा होता है. इसमें लीची, आड़ू, स्ट्रॉबेरी और अनानास के स्वाद के मिश्रण आपको महसूस होगा.
मलयालम में इसे कट्टम्पी, मराठी में कोकम, कन्नड़ में हन्नू और बंगाली में काओ के नाम से इसे जाना जाता है.
बाजार में इसकी उपलब्धता न के बराबर है. लेकिन आप खरीदने जाएंगे तो काफी पैसा खर्च करना होगा.
नीले रंग के इस फल को कई जगहों पर 'नीलबदरी' के नाम से भी जाना जाता है.
इसका स्वाद खट्टा-मीठा होता है. इसमें पर्याप्त मात्रा में फाइबर होता है, जो कब्ज होने से रोकता है.
इसमें मौजूद विटामिन, सोडियम, तांबा, फ्रुक्टोस और एसिड पाचन में सुधार करने में मदद करते हैं.
फिलहाल इस फल की खेती के लिए किसानों को प्रोत्साहित किया जा रहा है.
छोटे, कठोर, गोल, लाल रंग के दिखने वाले इस फल को भारत में करौंदा के नाम से भी जाना जाता है.
स्वाद कड़वा और खट्टा दोनों होता है. एक रिसर्च के मुताबिक, इसमें फिनोल नाम का एक केमिकल पाया जाता है जो उच्च स्तर का एंटीऑक्सीडेंट होता है.