ऐसे करें गेंदे के पौधे की देखभाल, फूलों से महक जाएगा घर

28 Jan 2024

गेंदे के फूल देखने में बहुत सुंदर लगते हैं. इनकी महक किसी के भी मन को खुश कर देती है.

हालांकि, कई बार होता है कि पौधे की सही से देखभाल ना हो पाने के कारण इसमें फूल नहीं आ पाते. 

आइए जानते हैं गेंदे के पौधे की देखभाल का सही तरीका. 

इस पौधे को आप जिस गमले या जमीन में लगाएं उसकी मिट्टी की नियमित रूप से खुर्पी से खुदाई करते रहें.

करते रहें खुदाई

जब आप इसकी नियमित खुदाई करेंगी तब इसकी मिट्टी हमेशा उपजाऊ बनी रहेगी.

जब आप गमले में नया गेंदे का पौधा लगा रहे हैं तब  गमले में मिट्टी डालने से पहले थोड़ी बालू इस गमले में नीचे की तरफ बिछाएं.

पौधा लगाने से पहले बालू डालें

ऐसा इसलिए करना चाहिए क्योंकि पौधे की जड़ें काफी दूर तक फैलती हैं और इससे पौधा पानी को सोखता रहता है.

गेंदे के पौधे को हरा भरा बनाए रखने और इसे फूलों से भरा हुआ बनाने के लिए बढ़ी हुई पत्तियों की कैंची से कटाई करें.

कटाई करना जरूरी

कटाई करने से इसकी नई पत्तियां जल्दी निकलती हैं और इसमें ज्यादा से ज्यादा फूल निकलने लगते हैं.

इस पौधे को हमेशा ऐसी जगह पर रखें जहां कम से कम 5 से 6 घंटे तक धूप आती हो. ऐसा करने से इस पौधे में सर्दियों के मौसम में ज्यादा से ज्यादा फूल खिलते हैं.

सूरज की रोशनी जरूरी

सर्दियों में गेंदे के पौधे को ज्यादा पानी की जरूरत नहीं होती है. इसलिए आप इस मौसम में इसे ज्यादा पानी न दें.

ज्यादा पानी डालने से बचें

ज्यादा पानी से पौधा सड़ने लगता है और इसमें फूल आना बंद हो जाते हैं. 

Credit: Credit name