पशु को अस्पताल ले जाने की नहीं होगी जरूरत, इस नंबर पर करें कॉल

06 August 2023

By: Ashraf Wani

अब आपकी गाय-भैंस, भेड़-बकरी, ऊंट, घोड़ा आदि छोटी-बड़ी कैसी भी बीमारी से ग्रसित है तो परेशान होने की जरूरत नहीं है.

अगर आपका पशु अस्पताल जाने की हालत में नहीं है या फिर मौसम ऐसा है कि बीमार पशु को अस्पताल नहीं ले जा सकते हैं तो आपको बस एक फोन कॉल करना होगा. 

1962 नंबर पर फोन करते ही टीम जल्द से जल्द आपके दरवाजे पर पहुंच जाएगी. 

टीम मोबाइल वैन से आएगी तो उसे पहुंचने में भी वक्त नहीं लगेगा. 

हालात के हिसाब से टीम बाइक भी इस्तेमाल करती है. डॉक्टरों की टीम अपने तमाम जरूरी उपकरण से लैस होगी. 

दरअसल, केन्द्र सरकार ने पशुपालकों की इसी परेशानी को दूर करने के लिए मोबाइल वेटनरी यूनिट तैयार की है.

 एक फोन कॉल पर ये यूनिट आपके बाड़े में होगी. केन्द्रीय मत्स्य, डेयरी और पशुपालन मंत्रालय ने ये यूनिट तैयार की हैं.

 जिन इलाकों में मोबाइल यूनिट की बड़ी गाड़ी नहीं पहुंच पाएगी वहां यूनिट के सदस्य बाइक से पहुंचेंगे.