17 Dec 2023

मिट्टी या पानी... मनी प्लांट किसमें लगाना बेहतर है? जान लीजिए

मनी प्लांट लगाना घर में शुभ माना जाता है, इसीलिए लोग घर में या ऑफिस डेस्क पर मनी प्लांट का पौधा लगाना पसंद करते हैं.

मनी प्लांट पानी में भी उगाया जा सकता है और मिट्टी में भी. इस प्लांट को ज्यादा धूप की जरूरत नहीं होती.

आपने यह पौधा पानी में लगाया हुआ है या मिट्टी में? आइए जानते हैं कि मनी प्लांट को मिट्टी में लगाना सही है या पानी में. 

अगर आपका मनी प्लांट छोटा है यानी कि अलग इसकी जड़े छोटी हैं तो इस स्टेज पर इसे मिट्टी की जरूरत होगी.

मनी प्लांट तो थोड़ा बड़ा करने के लिए पहले मिट्टी में लगा दीजिए. इसके बाद मिट्टी से निकालकर धोकर पानी में डाल दीजिए.

हालांकि, इसका मतलब यह नहीं है कि आप इसे पानी में नहीं उगा सकते हैं. आप पानी में भी मनी प्लांट उगा सकते हैं लेकिन शुरुआत में इसकी ग्रोथ कम होने की संभावना है.

पानी में मनी प्लांट उगा रहे हैं तो हर 2 हफ्तों में बोतल का पानी जरूर बदल दें.