घर में कई लोग डेकोरेशन के लिए मनी प्लांट लगाना पसंद करते हैं. मानना है कि घर में इस बेल को लगाना शुभ होता है.
मनी प्लांट लगाने के लिए मिट्टी की जरूरत नहीं होता. इसीलिए लोग इसे कांच की बोतल में पानी भरकर लगाते हैं. यह एक बढ़िया इंडोर प्लांट है.
कई लोगों की शिकायत होती है कि उनका मनी प्लांट 2 इंच उगने के बाद बढ़ना या पनपना बंद हो जाता है. इसका पानी समय पर बदल दिया जाए फिर भी यह बढ़ता नहीं है.
अगर आपके साथ भी ऐसा हो रहा है तो आप कोई ना कोई गलती कर रहे हैं. आइए जानते हैं क्या-
मनी प्लांट को घर के अंदर रख सकते हैं लेकिन इसको अच्छी तरह हवा मिलनी चाहिए. अगर मनी प्लांट को घर के अंदर बंद जगह रख देंगे तो यह बढ़ेगा नहीं.
मनी प्लांट की बोतल का पानी हफ्ते में एक बार जरूर बदलें.
बाजार में आपको मनी प्लांट के फर्टीलाइजर मिल जाएंगे. कोशिश करें कि इनका इस्तेमाल आप 1-2 बार जरूर करें. इससे आपका पौधा हरा-भरा और बड़ा हो जाएगा.
पानी में मनी प्लांट लगा रहे हैं तो सूरज की सीधी रोशनी से इसे एकदम दूर रखें नहीं तो इसके पत्ते खराब हो जाएंगे और यह सूख जाएगा.
Pictures Credit: Getty Images