मनी प्लांट को घर में लगाना शुभ माना जाता है. कहते हैं कि इससे घर में सुख और धन की कमी नहीं होती.
मनी प्लांट की बात आती है तो आपके दिमाग में पीली धारी वाले छोटे हरे पत्ते आते होंगे, लेकिन क्या आप जानते हैं कि मनी प्लांट की ढेरों वैरायटी हैं.
जी हां, आप मनी प्लांट की अलग-अलग वैरायटी ट्राई कर सकते हैं. आइए जानते हैं सभी के नाम और अंतर.
आम तौर पर आपने जो मनी प्लांट देखा है उसका नाम Golden Pothos है. अधिकतर घरों में आपको यह देखने को मिलेगा.
Chinese मनी प्लांट के पत्ते थोड़े गोल और सिक्के की शेप में होते हैं. यह पौधा भी दिखने में काफी अच्छा लगता है.
Money Tree प्लांट घर की रौनक बढ़ाने के लिए बेस्ट हैं. यह दिखने में एक छोटे पेड़ की तरह नजर आता है. इसके पत्ते आम के पत्तों की तरह दिखाई देते हैं.
Split-Leaf Money Plant की पत्तियां काफी अलग हैं. आप नाम से ही समझ गए होंगे कि इसकी पत्तियां कटी हुई नजर आती हैं और यही चीज इसे खास बनाती है. इसे Swiss Cheese Plant भी कहते हैं.
Silver Money Plant काफी सुंदर लगता है. इसकी पत्तियां गहरे हरे रंग की होती हैं जिनके ऊपर हल्के हरे रंग के स्पॉट नजर आते हैं.
Neon मनी प्लांट का रंग नियोन ग्रीन है, इसीलिए इसके पत्ती काफी ज्यादा चमकते हुए नजर आते हैं, यह दिखने में कमाल का लगता है.
Credit: Getty Images