अगर आप अपनी डेयरी के आस-पास जमा गंदगी और इकट्ठा पानी पर ध्यान नहीं देते हैं तो आपका पशु दूध देना कम कर सकता है.
ऐसी जगहों पर पनपने वाले मच्छर इंसानों का तो खून चूसते हैं. साथ ही पशुओं को भी नुकसान पहुंचाते हैं. इनके काटने से पशुओं की दूध उत्पादन क्षमता भी घट जाती है.
जब पशुओं को मच्छर काटते हैं तो वो सही ढंग से खा नहीं पाते हैं. साथ ही न ही जुगाली कर पाते हैं, जिससे 5 से 10 प्रतिशत दूध में कमी आ जाती है.
कभी-कभी मच्छर पशुओं को इतना काटते हैं कि उनके पैरों से खून भी आ जाता है.
इन मच्छरों से बचने के लिए पशुओं को पैरों में नीम का तेल लगा देना चाहिए.
धुआं मच्छरों को मार देता है. पशुपालकों को यह सुबह और शाम करना चाहिए.
पशुपालक अपने पशुओं को गौशाला में रखते हैं वो जालीदार दरवाजा बनवाएं, जिससे मच्छर अंदर नहीं आऐंगे.