बेहद जहरीला है ये पौधा, दर्द के चलते सुसाइड भी कर लेते हैं लोग!

4 August 2023

By: aajtak.in

जिम्पाई-जिम्पाई को 'दुनिया का सबसे खतरनाक' पौधा कहा जाता है.

 देखने में यह किसी साधारण पौधे जैसा ही लगता है. लेकिन छूने पर इसका डंक आपको एक ही साथ गर्म एसिड से जलने और बिजली के झटके का एहसास कराता है.

यह पौधा लोगों को तड़पाकर खुदकुशी के लिए मजबूर कर देता है और इसलिए इसे 'सुसाइड प्लांट' भी कहते हैं.

इस पौधे को सबसे पहले साल 1866 में रिपोर्ट किया गया था. इस दौरान जंगलों से गुजर रहे कई जानवर, खासकर घोड़ों की भयंकर दर्द से मौत होने लगी. 

जांच में पता लगा कि सब एक ही रास्ते से गुजर रहे थे और एक जैसे पौधों के संपर्क में आए थे. 

दूसरे विश्व युद्ध के दौरान कई आर्मी अफसर भी इसका शिकार हुए और कइयों ने दर्द से बेहाल होकर खुद को गोली मार ली. 

इसके बाद से ही इसे सुसाइड प्लांट कहा जाने लगा.

रोएं की तरह बारीक लगने वाले कांटों से भरे इस पौधे में न्यूरोटॉक्सिन जहर होता है, जो कांटों के जरिए शरीर के भीतर पहुंच जाता है. 

न्यूरोटॉक्सिन वही जहर है, जो सीधे सेंट्रल नर्वस सिस्टम पर असर डालता है. इससे मौत भी हो सकती है.