भैंस की इस नस्ल से होगी बंपर कमाई, कुछ ही वक्त में ही बन जाएंगे लखपति

17  July, 2023

By: Aajtak.in

ग्रामीण इलाकों में आज भी भैंस पालन को आय का मुख्य जरिया माना जाता है

भैंस पालन के लिए किसान मुर्रा नस्ल की भैंस का चयन कर सकते हैं. 

यह नस्ल सबसे अधिक उत्पादन वाली भैंस की नस्ल है.

 इसके दूध में फैट की मात्रा अन्य नस्लों के मुकाबले लगभग 7 प्रतिशत अधिक होता है. जिस वजह से इसकी मांग और कीमत दोनों हमेशा बढ़ती रहती है.

 यह प्रतिदिन औसतन 15 लीटर दूध आसानी से दे देती है. वहीं अगर कीमत की बात करें तो औसत रेट 70 रुपये प्रति लीटर है. 

आपको बता दें आम भैंसों की तरह ही आप इसका रखरखाव कर सकते हैं. एक भैंस को एक दिन में 3.5 किलो से लेकर 4 किलो चारा या हरा चारा देने कि जरूरत होती है

रोजाना तकरीबन इस भैंस का 15 लीटर दूध बेचकर आप लखपति बन जाएंगे.