बस 2 रुपये की खाद... सूखे करी पत्ते के पौधे में आ जाएगी जान

26 Feb 2025

आजतक एग्रीकल्चर डेस्क

क्या आपका भी करी पत्ते का पौधा इन सर्दियों में सूख गया है, पत्तियां पीली पड़ गई हैं... तो इससे घबराए नहीं.

Credit: Pinterest

आज हम आपको बताएंगे कि कैसे सस्ती सी खाद डाल देने से पौधा हरा भरा और घना हो जाएगा.

Credit: Pinterest

पौधे को हरा भरा बनाने के लिए सबसे पहले पौधे की मिट्टी की गुड़ाई करें. खरपतवार है तो उसे हटा दें. सूखी टहनी को भी काटकर अलग कर दें.

Credit: Pinterest

एक ही गमले में एक-दो साल से पौधा लगा हुआ है तो उसकी मिट्टी जरूर बदल दें. जिसमें मिट्टी और गोबर की पुरानी खाद आधा-आधा मात्रा में डाल दें.

Credit: Pinterest

अब बहुत ही सस्ती खाद, सरसों की खली को इस में डाल दें. इस खाद के लिए आपको मात्र 2 रुपए खर्च करने होंगे.

Credit: Pinterest

सरसों की खली को मिक्सर में पीसकर, पाउडर बना ले और एक मुट्ठी, गुड़ाई के समय मिट्टी में डाल दें. 

Credit: Pinterest

इसके बाद पानी डाल दें. फिर पौधे को धूप वाली जगह पर रखें.

Credit: Pinterest

सरसों की खली से पौधे को नाइट्रोजन, फास्फोरस, सल्फर और पोटेशियम जैसे पोषक तत्व मिलते हैं.

Credit: Pinterest