बीमार है आपकी गाय-भैंस तो पिलाएं ये तेल, तुरंत मिलेगा फायदा

16 October, 2023

Credit: आजतक एग्रीकल्चर डेस्क

भारत के ग्रामीण क्षेत्रों में पशुपालन लोकप्रिय व्यवसाय माना जाता है. पशुपालन से लोग अच्छा मुनाफा भी कमा रहे हैं. 

हालांकि, कई किसान अपने दुधारू पशुओं की देखभाल ठीक तरीके से नहीं कर पाते हैं, जिससे उनके पशु बीमार हो जाते हैं और उनके अंदर दूध देने की क्षमता प्रभावित होती है.

विशेषज्ञों के अनुसार, अस्वस्थ पशुओं को सरसों का तेल पिलाना फायदेमंद हो सकता है. 

 सरसों के तेल में वसा की मात्रा अच्छी खासी होती है. जो शरीर को एनर्जी प्रदान करता है.

ऐसे में जब गाय और भैंस के बच्चे पैदा होते हैं तो उन्हें सरसों का तेल पिलाया जा सकता है. 

हालांकि, सरसों का तेल पशुओं को रोजाना देना फायदेमंद नहीं है. डॉ आनंद सिंह के मुताबिक, पशुओं को सरसों का तेल तभी दें, जब वह बीमार हों या एनर्जी लेवल डाउन हो. 

इसके अलावा पशुओं को एक बार में 100 -200 ML से ज्यादा तेल का सेवन नहीं करने देना चाहिए.

हालांकि, अगर आपके भैंस या गायों के पेट में गैस बन गई है तो इस स्थिति में जरूर उन्हें 400 से 500 ML सरसो का तेल पीने को दिया जा सकता है.

विशेषज्ञ कहते हैं सरसों का तेल पिलाने से उनकी दुग्ध उत्पादन क्षमता में भी इजाफा होता है.