16 August 2024
मुजफ्फरपुर के किसान ने कई आम का स्वाद एक साथ देने वाली आम की प्रजाति तैयार की है, जिसकी एक आम करीब एक किलो तक का है. किसान ने इस प्रजाति का नाम अपने पिता के नाम 'नागेंद्र भोग' पर रखा है.
ये एक ऐसा आम है जो एक साथ कई आम का स्वाद देता है. इसका स्वाद खट्टा और मीठा दोनों होता है. साथ ही इसका वजन एक किलो तक का होता है. इसकी लंबाई एक हाथ के पंजे के बराबर होती है.
मुजफ्फरपुर शहर के रहुआ के किसान भूषण सिंह ने इसे कई आमों के पेड़ को मिलकर तैयार किया है. इस आम को उन्होंने चार आम को क्रॉस कर तैयार किया है.
भूषण सिंह ने बताया कि ये आम बाजार में 60 से 100 रुपये किलो बिकेगा यानी एक किलो का एक आम होने पर 60 से 100 रुपये का एक आम मिलेगा.
इस आम के अंदर गूदा भरपूर होता है. खाने में काफी हल्का होता है, इसीलिए लोग इसे ज्यादा से ज्यादा पसंद कर रहे हैं. यह आम जूस के लिए परफेक्ट है, इसमें गूदा और स्वाद दोनों काफी हैं.