घर में उगाए गेंदे का फूल, बीज ऑर्डर करने पर फ्री मिलेगी टी-शर्ट, जानें प्रोसेस

1 Oct 2024

Credit: Pinterest

आजकल लोग अपने घर के गार्डन, छत और बालकनी में गार्डनिंग करना काफी पसंद कर रहे हैं.

Credit: Pinterest

घर के गार्डन, छत और बालकनी में गार्डनिंग कर आप पूजा के लिए गेंदे के फूल आसानी से गनले  में उगा  सकते हैं. 

Credit: Pinterest

इससे आप डेकोरेशन या कई तरह के बिजनेस की शुरुआत भी कर सकते हैं.

Credit: Pinterest

ऐसे में आप घर बैठे गेंदे के बीज मंगा सकते हैं, तो चलिए जानते हैं क्या है ऑनलाइन ऑर्डर करने का प्रोसेस.

Credit: Pinterest

राष्ट्रीय बीज निगम (National Seeds Corporation) किसानों की सुविधा के लिए ऑनलाइन गेंदे की उन्नत किस्म पूसा बहार का बीज बेच रहा है.

Credit: Pinterest

इस बीज को आप ओएनडीसी के स्टोर से ऑनलाइन ऑर्डर कर सकते हैं.

Credit: Pinterest

गेंदे के 4 पैकेट खरीदने पर एक आकर्षक टी-शर्ट फ्री मिल रही है. आपको बता दें कि ये ऑफर सिर्फ 3 अक्टूबर तक ही उपलब्ध है.

Credit: Pinterest

गेंदे के अफ्रीकन गेंदे की यह किस्म बुआई के 90-100 दिनों में फूल देना शुरू कर देता है. वहीं, इसके पौधों की ऊंचाई 75-85 सेमी तक होती है. 

Credit: Pinterest

इसके अलावा इस फूल का वजन 15 से 16 ग्राम का होता है. साथ ही इस किस्म के फूल की क्वालिटी काफी अच्छी होती है. यह किस्म सजावट के लिए बेस्ट मानी जाती है.

Credit: Pinterest

आपको बता दें कि गेंदे के 4 पैकेट खरीदने पर एक आकर्षक टी-शर्ट फ्री मिल रहा है.  ये ऑफर सिर्फ 3 अक्टूबर तक ही उपलब्ध है. 

Credit: Pinterest

गेंदे के बीज के 4 पैकेट आपको फिलहाल 39 फीसदी छूट के साथ 10 ग्राम का पैकेट फिलहाल 85  रुपये में राष्ट्रीय बीज निगम की वेबसाइट पर मिल जाएगा. 

Credit: Pinterest

गेंदे के फूल को आप बीज या कटिंग की मदद से उगा सकते हैं. इसके लिए सबसे पहले जल निकासी वाले गमले में साफ मिट्टी डालें. ध्यान रहे की आप गमले में ऊपर तक मिट्टी ना डालें. 

Credit: Pinterest