एक बार मुरझा गया तो 12 साल बाद ही खिलेगा ये फूल, देखें तस्वीरें

25 October, 2023

दक्षिण भारत के केरल राज्य के जंगलों में नीलकुरिंजी फूल पाया जाता है.

नीलकुरिंजी नामक फूल कोई ऐसा-वैसा फूल नहीं है. यह दुनिया के सबसे असाधारण फूलों में से एक है.

नीलकुरिंजी के फूल 12 वर्षों में एक बार खिलते हैं. 

पर्यटकों को इन फूलों की खूबसूरती को देखने के लिए 12 साल का इंतजार करना पड़ता है.

ये फूल दक्षिण भारत के केरल, कर्नाटक और तमिलनाडु राज्य के जंगलों में पाए जाते हैं.

यह  फूल 15 वर्षों तक खराब नहीं होता है. 

नीलकुरिंजी का फूल खिलते ही तितलियों और मधुमक्खियों का झुंड लग जाता है. नीलकुरिंजी का शहद बहुत खास होता है. इसमें  में औषधीय गुण भी होते हैं.