इस राज्य में आलू की खेती पर किसानों को मिलेगी सब्सिडी, जानें सरकार का प्लान

07 Nov 2023

ओडिशा में आलू की खेती करने वाले किसानों के लिए राज्य सरकार की तरफ से अच्छी खबर है.

आलू की खेती के लिए क्षेत्र विस्तार कार्यक्रम के तहत राज्य सरकार ने किसानों को प्रति एकड़ 58,000 रुपये की सब्सिडी प्रदान करने की योजना बनाई है.

राज्य कृषि विभाग द्वारा आलू की खेती का रकबा बढ़ाया जाएगा. अभी तक यहां 5000 हेक्टरयर में होती थी जो कि अब 11000 हेक्टेयर कर दी जाएगी.

आलू की खेती के लिए दी जाने वाली यह सब्सिडी बीज की लागत के साथ-साथ पौधौं के रख-रखाव के लिए भी होगी.

किसानों को बीज के लिए सिर्फ 25 प्रतिशत राशि का भुगतान करना होगा क्योंकि इसका 75 प्रतिशत सरकार द्वारा किया जाएगा.

बता दें कि ओडिशा में आलू का बीज 3144 रुपये प्रति क्विंटल बिक रहा है. यानी अब कितानों को इसके बस 786 रुपये का भुगतान करना होगा बाकि की बची राशि सरकार देगी.

हालांकि, अगर आपकी जमीन 1 हेक्टेयर से ज्यादा है तो बीज भुगातान किसान को ही करना होगा, इसमें सरकार कोई मदद नहीं करेगी.