आमतौर पर बाजारों में 100 से 150 रुपये प्रति किलो तक आम उपलब्ध होता है.
ओडिशा के एक शिक्षक आम की एक ऐसी प्रजाति को उगाने में सफल रहे हैं, जिसकी कीमत बाजार में ढाई से तीन लाख रुपये प्रति किलो के करीब है.
आम की इस प्रजाति का नाम मियाजाकी है.
मियाजाकी किस्म के एक आम का वजन 350 ग्राम के करीब होता है. ये अधिकतम 900 ग्राम का भी हो सकता है.
अपने लाल रंग के चलते ये आम सूर्य का अंडा भी कहलाता है.
मियाजाकी आम का नाम जापान के क्यूशू प्रांत में मियाजाकी नाम के शहर पर पड़ा है. इसकी सबसे ज्यादा खेती जापान में ही होती है.
इससे पहले बंगाल, मध्य प्रदेश और झारखंड में इस आम को उगाया जा चुका है.