पूरे भारत में इन दिनों डेंगू के मामले बढ़ रहे हैं.
यह बीमारी दिन में मच्छर के काटने से होती है.
इन मच्छरों से बचने के लिए आप अपने घर पर ओडोमॉस का पौधा भी लगा सकते हैं.
इसकी गंध से आपके घर के आसपास मच्छर नहीं आएंगे.
ओडोमॉस पौधे को सिट्रोनेला प्लांट के नाम से भी जाना जाता है.
यह पौधा आपको तकरीबन 250 रुपये में किसी भी नर्सरी में मिल जाएगा.
यह पौधा दो से तीन फीट ऊंचाई के होते हैं. इन्हें घर के आंगन में भी लगा सकते हैं.
सबसे खास बात यह है कि इन पौधों को रोज पानी देने की भी जरूरत नहीं होती है.
ओडोमॉस ट्री के पत्तों को शरीर पर रगड़ने या इसके तेल का उपयोग करने से मच्छर दूर भाग जाते हैं.
इसके तेल का उपयोग कई अन्य बीमारियों में भी उपयोग किया जाता है.