इन पौधों को ना धूप की जरूरत ना मुरझाने का डर, ऑफिस की डेस्क पर लगाएं ये इनडोर प्लाटंस

15 Dec 2023

ऑफिस में अपनी डेस्क को सजाकर रखना सभी को पसंद होता है इसीलिए अधिकतर लोग पौधों के साथ छोटे-छोटे गमले लगाना पसंद करते हैं.

पौधे लगाने से ऑफिस डेस्क आर्कषक तो लगती है, लेकिन रोजाना इनकी केयर ना करने की वजह से यह मुरझा जाते हैं या मर जाते हैं.

ऐसे में बेहतर है कि आप ऑफिस डेस्क के लिए सही पौधे चुनें. यानी कि आप ऐसे पौधे लगाएं जिनकी ज्यादा केयर ना करनी पड़े और ना ही यह सूखें और मुरझाएं.

ऑफिस डेस्क पर लगाने के लिए सबसे बेस्ट है मनी प्लांट. इसे आप कांच की बोतल में लगाएंगे तो यह काफी सुंदर लगेगा. ना आपको इसमें पानी डालना है और ना ही धूप दिखानी है.

स्नेक प्लांट को आप एक बार छोटे गमले में मिट्टी डालकर लगा दीजिए. आप इसमें महीने में बस 2-3 बार पानी डालेंगे तब भी यह नहीं सूखेगा. आपको इसकी ज्यादा केयर करनी की जरूरत नहीं है.

ZZ प्लांट आपको जरूर लगाना चाहिए यह हमारे आस-पास की हवा को प्योरीफाई करता है. दिखने में भी अच्छा लगता है साथ ही इसको आपको धूप में रखने की भी जरूरत नहीं है.

आप कॉफी प्लांट भी लगा सकते हैं. इसको बस हफ्ते में बस 2 बार पानी देने की जरूरत है. ना ही इस पौधे को धूप चाहिए.

Peperomia Green पौधे काफी छोटा होता है. इसे आप ऑफिस डेस्क पर कहीं भी रख सकते हैं. इसको बेबी रबर प्लांट भी कहा जाता है. हरा-भरा रहने के लिए हफ्ते में इसे 2 बार पानी चाहिए.