04 Nov 2024
Credit: Pinterest
अगर आपको किचन गार्डनिंग का शौक है तो अपने घर के गार्डन में प्याज का पौधा लगा सकते हैं.
Credit: Pinterest
घर में प्याज का पौधा लगाने से आपको फ्रेश सब्जी खाने को मिलेगी, इसके साथ ही आपके पैसे की बचत भी होगी.
Credit: Pinterest
प्याज को अक्टूबर से लेकर दिसंबर तक आसानी से गमले में लगा सकते हैं. इसके लिए बड़े आकार का गमला या ग्रो बैग चुन सकते हैं.
Credit: Pinterest
घर में प्याज लगाने के लिए सबसे पहले मिट्टी में पानी और खाद मिलाकर छोड़ दें. खाद के लिए गाय का गोबर या इको फ्रेंडली गोबर या ईको फर्टिलाइजर का इस्तेमाल करें.
Credit: Pinterest
प्याज लगाने के लिए ऐसे बीज का चयन करें जिसमें से हरी पत्तियां बाहर की ओर आ गई हों या अंकुरित हो गई हो.
Credit: Pinterest
प्याज के बीज को मिट्टी में लगाने के बाद ऊपर से पानी या खाद न डालें, ऐसे में बोई हुई प्याज सड़ सकती है.
Credit: Pinterest
प्याज के बीज को मिट्टी में लगाते समय इस बात का ध्यान रखें कि प्याज पूरी तरह से मिट्टी के अंदर हो और हरी पत्तियों वाला भाग ऊपर की ओर हो.
Credit: Pinterest
प्याज के गमले को ऐसी जगह रखें जहां धूप और छांव दोनों बराबर आती हो.
Credit: Pinterest
प्याज के पौधे को ज्यादा देखभाल की जरूरत नहीं होती, ये कुछ दिनों में ही हरा-भरा नजर आने लगता हैं.
Credit: Pinterest