घर में भी उगा सकते हैं ओरिगैनो का पौधा, नोट करें ये टिप्स

23 Sep 2024

Credit: Pinterest

पिछले कुछ सालों से भारत में इटैलियन डिश के माध्यम से ओरिगैनो भारतीय थाली तक पहुंच गई है.

Credit: Pinterest

बड़े-बड़े होटलों से लेकर ठेले और ढाबों तक पिज्जा, पास्ता और कई डिश में इसका इस्तेमाल हो रहा है.

Credit: Pinterest

यही कारण है कि अब भारत में इसकी खेती की जा रही है और यह काफी मुनाफे का सौदा है.

Credit: Pinterest

घर में ओरिगैनो के पौधों को लगाने से पहले कुछ बातों का ध्यान रखना जरूरी है.

Credit: Pinterest

ओरिगैनो उगाने के लिए गमले की मिट्टी को एक दिन पहले फोड़कर तेज धूप में रख दें. अब मिट्टी में खाद मिलाकर गमले में अच्छे से डाल दें.

Credit: Pinterest

इसके बाद गमले की मिट्टी को बराबर करने के बाद 1-2 इंच गहरी मिट्टी में बीज को दबाकर ऊपर से मिट्टी डाल दें.

Credit: Pinterest

ऑरेगैनो को आप किसी पौधे के कटिंग से भी लगा सकते हैं. बीज से पौधा निकलने तक पौधे को तेज धूप से दूर रखें.

Credit: Pinterest

ओरिगैनो के पौधे में समय-समय पर जैविक खाद और पानी जरूर डालें.

Credit: Pinterest

लगभग 4-5 महीने के बाद पौधे में फल और फूल निकलने लगते हैं, इसे आप इस्तेमाल कर सकते हैं.

Credit: Pinterest