उत्तर प्रदेश में 1 अक्टूबर से धान की खरीद शुरू होगी.
किसानों से मानक के नाम पर धान को रिजेक्ट ना किया जाए.
वहीं उनकी फसल का मूल्य भुगतान भी समय से उनके बैंक खातों में किया जाए.
इसको लेकर सरकार की तरफ से आदेश दे दिया गया है.
पूरे उत्तर प्रदेश में किसानों के द्वारा धान बेचने के लिए खाद्य विभाग के पोर्टल पर अब तक 87000 किसानों के द्वारा ऑनलाइन पंजीकरण कराया गया है.
धान खरीद हेतु 13203 इलेक्ट्रिक कांटा ,6090 नमी मापक यंत्र, 6393 चलना, 5539 विनोइंग फैन , 4515 पावर डस्टर तथा ₹2793 एनालिसिस किट उपलब्ध कराई गई है.