हरियाणा में 23 सितंबर से शुरू होगी धान की खरीद, हेल्पलाइन नंबर जारी

20 Sep 2024

Credit: Pinterest

हरियाणा में इस बार 23 सितंबर से धान की खरीद शुरू होकर 15 नवंबर तक चलेगी.

Credit: Pinterest

इस साल राज्य सरकार ने प्रदेश में 84 लाख टन धान उत्पादन का अनुमान लगाया है. 

Credit: Pinterest

किसानों को समय पर धान बकाया का भुगतान किया जाएगा और राशि डायरेक्ट उनके बैंक खातों में ट्रांसफर किया जाएगा.

Credit: Pinterest

धान की खरीद के लिए 241 खरीद केंद्र खोले गए हैं. इस साल हरियाणा में 14.63 लाख हेक्टेयर क्षेत्र में धान की बुआई की गई है. 

Credit: Pinterest

बाजरे के लिए 91 खरीद केंद्र खोले गए हैं. जबकि, बाजरा की बुआई 4.44 लाख हेक्टेयर क्षेत्र में की गई है, जिससे 10.78 लाख मीट्रिक टन उत्पादन होने का अनुमान है.

Credit: Pinterest

इसके अलावा मूंग की खरीद के लिए 38 खरीद केंद्र खोले गए हैं. मक्का की खरीद 20 सितंबर से शुरू होगी और 15 नवंबर तक जारी रहेगी. 

Credit: Pinterest

मक्का की बुआई 0.07 लाख हेक्टेयर क्षेत्र में की गई है, जिससे 0.23 लाख मीट्रिक टन उत्पादन होने का अनुमान है. मक्का की खरीद के लिए 19 खरीद केंद्र खोले गए हैं.

Credit: Pinterest

राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2013 के तहत केंद्रीय और राज्य पूल के लिए 60 लाख मीट्रिक टन धान और 3.83 लाख मीट्रिक टन बाजरे की खरीद की जाएगी.

Credit: Pinterest

भारत सरकार ने सामान्य किस्म के धान के लिए 2300 रुपये प्रति क्विंटल और ग्रेड-ए किस्म के धान के लिए 2320 रुपये प्रति क्विंटल न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) निर्धारित किया है. 

Credit: Pinterest

बाजरे के लिए 2024-25 खरीफ खरीद सीजन के लिए एमएसपी 2625 रुपये प्रति क्विंटल है. 

Credit: Pinterest

सभी खरीद केंद्रों पर हेल्प डेस्क, पेयजल और टॉयलेट जैसी बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी. 

Credit: Pinterest

किसानों की सुविधा के लिए हरियाणा राज्य कृषि विपणन बोर्ड, पंचकूला के कार्यालय में हेल्पलाइन नंबर 1800-180-2600 जारी किया गया है. 

Credit: Pinterest