जर्सी गाय को पालने से पहले पशुपालक इन बातों का रखें ध्यान

09 Oct 2024

हमारे देश में पशुपालन भी कमाई का एक अच्छा जरिया है. ज्यादातर पशुपालक गाय पालना पसंद करते हैं. 

Image: Pinterest

अगर आप जर्सी गाय पालना चाहते हैं तो आपको कुछ बातों का ध्यान जरूर रखना चाहिए. 

Image: Pinterest

जर्सी गाय का दूध उत्पादन अन्य गायों की तुलना में ज्यादा होता है. इसलिए यह एक बेहतरीन नस्ल मानी जाती है. 

Image: Pinterest

जर्सी गाय एक दिन में औसतन 12 से 15 लीटर दूध देती है. दरअसल, इस गाय का नाम यूरोप में स्थित एक द्वीप जर्सी के नाम पर रखा गया है. इसलिए जर्सी गाय देशी नहीं बल्कि ब्रिटिश गोवंश की गाय है. 

Image: Pinterest

जर्सी गाय ठंडी जलवायु में रहना पसंद करती है और यह एक साल में 4 से 5 हजार लीटर दूध देती है. जर्सी गाय को फलीदार चारा खिलाने से पहले उसमें तूड़ी या अन्य चारा मिला लें ताकि गाय को बदहजमी ना हो. 

Image: Pinterest

जर्सी गाय को शैड में रखें और उनके लिए शैड में साफ हवा और पानी की सुविधा जरूर होनी चाहिए. 

Image: Pinterest