सर्दियों के मौसम में मटर की फलियां लगभग हर किसी के किचन में मिल जाएंगी.
लोग इस मौसम में बहुत शौक से मटर की सब्जी खाते हैं. मटर छीलने के बाद अक्सर लोग छिलके फेंक देते हैं.
अगर आप भी ऐसा करते हैं तो आपको बता दें कि मटर के छिलके फेंकने की बजाए आप उसकी खाद बनाकर पौधों में इस्तेमाल कर सकते हैं.
मटर के छिलकों में वह बेहतरीन टॉनिक होता है, जो आपके पौधों को हमेशा ताजा रखने के लिए मदद करता है. आइए जानते हैं कैसे करें मटर के छिलकों का इस्तेमाल.
सबसे पहले मटर के छिलकों को बड़ा-बड़ा काट लें.
इसके बाद, उन छिलकों को मिक्सर जार में डालें और तीन गुना पानी डालकर पीस लें.
मटर के छिलके पीसने के बाद आप उसे छलनी से छान लें ताकि मटर के मोटे छिलके अलग हो जाएं.
अब इस पानी को आप स्प्रे वाली बोतल में भर लें. इस पानी को हर दिन थोड़ा-थोड़ा करके गमले की मिट्टी में डालें.
इस पानी से आपके पौधे हमेशा हरे-भरे रहेंगे.