मटर की खेती से बढ़िया कमाई कर सकते हैं किसान, ये हैं बेस्ट वैरायटी

13 Sep 2024

Credit: Pinterest

सम्पूर्ण भारत में मटर काफी पसंद की जाती  है. भारत के कई क्षेत्रों में इसकी खेती होती है.

Credit: Pinterest

मटर एक रबी फसल है इसलिए इसकी खेती ठंडी जलवायु में की जाती है.

Credit: Pinterest

मटर की खेती यूपी, मध्य प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, महाराष्ट्र, बिहार और कर्नाटक में मुख्य तौर पर होती है.

Credit: Pinterest

मटर की खेती सितंबर से लेकर शुरुआती अक्टूबर तक की जाती है.

Credit: Pinterest

तो चलिए आपको बताते हैं कि मटर की कौन सी किस्म लगाकर आप बंपर कमाई कर सकते हैं.

Credit: Pinterest

मटर की अर्ली बैजर किस्म एक विदेशी वैरायटी है. इसकी फसल लगभग 50 से 60 दिन में तैयार हो जाती है. इससे प्रति हेक्टेयर 10 टन के आसपास पैदावार मिल सकती है. 

1. अर्ली बैजर 

Credit: Pinterest

काशी नंदिनी मटर की एक लोकप्रिय किस्म है. इससे प्रति एकड़ 44 से 48 एकड़ तक पैदावार हासिल हो सकती है.

2. काशी नंदिनी 

Credit: Pinterest

काशी उदय किस्म की मटर की खेती बिहार, झारखंड, उत्तर प्रदेश राज्यों में की जाती है. यह किस्म 60 दिन के पककर तैयार हो जाती है.

3. काशी उदय

Credit: Pinterest

काशी अगेती मटर की एक किस्म है, जो बहुत कम दिनों में तैयार हो जाती है. इसकी फसल 50 दिनों में उपज के लिए तैयार हो जाती है. इस किस्‍म से प्रति एकड़ 38 से 40 क्विंटल तक पैदावार हासि‍ल हो सकती है.

4. काशी अगेती

Credit: Pinterest