घर पर उगा सकते हैं बादाम का पौधा, जानें गमले में लगाने का तरीका

15 Apr 2024

Credit: Aajtak.in

पौधा लगाने के लिए सबसे पहले बादाम को पानी में डालकर कम से कम 12 घंटे के लिए भिगो दें.

Grow Almond Plant

इसके बाद बादाम को किसी कपड़े या पेपर में चारों तरफ से बंद करें और कुछ दिनों के लिए रख दें.

Grow Almond Plant

बादाम के अंकुरित होने तक इस बीज को संभालकर रखना है.

Grow Almond Plant

अंकुरित होने के बाद इसे मिट्टी में डालें और ऊपर से पानी डाल दें.

Grow Almond Plant

इसके अलावा इस बात का भी ध्यान रखें कि पौधे में खाद भी डालें.

Grow Almond Plant