घर में कैसे उगाएं पीस लिली का पौधा और कैसे करें देखभाल, जानें तरीका

25 Dec 2024

Credit: Pinterest

अगर आपको बागवानी का शौक है तो आप अपने घर में पीस लिली का पौधा लगा सकते हैं.

लेकिन, इसके लिए आपको कुछ बातों का ध्यान रखना जरूरी है. घर में पीस लिली लगाना काफी आसान है. 

पील लिली देखने में काफी सुंदर होता है, इसके साथ ही यह आपके घर के वातावरण को भी शुद्ध रखता है.

पीस लिली  लगाते समय हमेशा उसे सीधे सूरज के सामने न रखें. इसे आप घर में भी लगा सकते हैं.

आप दोमट मिट्टी में पीस लिली को आसानी से लगा सकते हैं, इस पौधे के लिए ऐसी मिट्टी का चुनाव करें जिससे पानी आसानी से निकल जाए.

सप्ताह में एक बार पीस लिली की पत्तियों को गीले कपड़े से जरूर साफ करें. इससे पत्तियों पर ज्यादा धूल नहीं जमेगी. 

इसके साथ ही महीने में एक बार इसे तरल उर्वरक दें ताकि इसे जरूरी पोषक तत्व मिल सकें.

पीस लिली के पौधे में लगभग 15 महीने में फूल लगते हैं.