गार्डनिंग टिप्स: सिर्फ कटिंग से लगा सकते हैं ये पौधे, जान लें तरीका

15 Oct 2024

Credit: Pinterest

अगर आपको बागवानी का शौक है तो इसे आप अपने घर की छत या बालकनी में आसानी से उगा सकते हैं.

Credit: Pinterest

अपने आस-पास आपको कई ऐसे पौधे दिख जाएंगे, जिसे आप कटिंग से लगा सकते हैं.

Credit: Pinterest

गुलाब के  पौधे को आप 6-8 इंच कटिंग से अपने घर पर लगा सकते हैं. गुलाब की टहनी को 45 डिग्री के एंगल से काट कर लगाना होगा.

Credit: Pinterest

कनेर के पौधे को आप 6-8 इंच की टहनी से लगा सकते हैं. अच्छी ग्रोथ के लिए जैविक खाद डालें.

Credit: Pinterest

गुड़हल को 5-8 इंच स्टेम से काटकर ग्रो बैग या गमले में  लगा सकते हैं.

Credit: Pinterest

गुलदाउदी को आप 4-6 इंच कटिंग से काटकर आसानी से लगा सकते हैं.

Credit: Pinterest

डहेलिया की 30 से ज्यादा वैरायटी मिलती है. इसे आप 3-4 इंच टहनी से कटिंग कर लगा सकते हैं.

Credit: Pinterest

स्नेक प्लांट को आप आसानी से 4-5 इंच टहनी कटिंग से लगा सकते हैं. स्नेक प्लांट काफी आसानी से लगने वाला पौधा है.

Credit: Pinterest

चंपा का पौधा लगाने के लिए इसे टहनी से 4-5 इंच काट लें. इसके बाद इसे रेत और मिट्टी में लगा दें.

Credit: Pinterest