17 March 2025
आजतक एग्रीकल्चर डेस्क
घर में गार्डन किसे अच्छा नहीं लगता... अगर घर के अंदर या आस-पास पौधे हो तो ये सेहत के लिए अच्छा होता है. लेकिन कुछ पौधे ऐसे भी हो सकते हैं, जो फायदे की जगह नुकसान का सौदा साबित हो जाएं.
Credit: Freepik
दरअसल, गर्मियों में सांप अपनी शीत निद्रा से जाग कर खाने की तलाश में बाहर निकलते हैं और कुछ पौधे सापों को आकर्षित करते हैं. आज हम आपको उन पौधों के बारे में बताएंगे जो सांपों का घर साबित हो सकते हैं.
Credit: Freepik
लंबी घास सांपों का आकर्षित करती है. लंबी घास में सांप छिपकर रह सकते हैं और यहां उन्हें खाने के रूप में कीड़े-मकौड़े भी मिल जाते हैं.
Credit: Freepik
बेरी की झाड़ियां भी जीवों और कीटों को अपनी ओर आकर्षित करती हैं, जो सांपों के लिए भोजन बनते हैं और कटीली झाड़ियां इन्हें सुरक्षित जगह भी देती हैं.
Credit: Freepik
भूमि को ढकने वाले पौधे भी सांपों को ठंडा और ढका हुआ माहौल देते हैं, जिसमें वो आराम से रह सकते हैं.
Credit: Freepik
फूलों वाले पौधे भी कीड़े-मकौड़ों के आकर्षित करते हैं, जिस पर कीड़े खाने वाले जानवर जैसे-मेढक आते हैं और इन पर सांप आकर्षित होते हैं.
Credit: Freepik
रॉक गार्डन भी आजकल घर को आकर्षित बनाते हैं लेकिन ये भी सांपों को बुलाते हैं. यहां सांपों को धूप सेंकने के लिए गर्म जगह मिलती है और छिपने के लिए ठंडी दरारें.
Credit: Freepik