भारत में बड़े स्तर पर बकरी पालन की जाती है.
बकरियों को खेतों में चराने के लिए भी लेकर जाते हैं.
लेकिन कुछ पौधे ऐसे होते हैं जिनको खाने के बाद बकरियों में कई तरह के रोग हो जाते हैं. आइये जानते हैं.
रोडोडेंड्रोन और अजेलिया, जो अपने खूबसूरत फूलों के लिए जाने जाते हैं. उनमें ग्रेअनोटॉक्सिन होता हैं, जो विषाक्त पदार्थों का एक समूह है.
अगर बकरी इन फूलों को खा लेती है तो वह उस विषाक्त पौधे के कारण से लार आना, दस्त, उल्टी जैसे लक्षण हो जाते हैं.
ओलियंडर की पत्तियों, तनों और फूलों में कार्डियक ग्लाइकोसाइड्स नामक विषैले यौगिक होते हैं, जो बकरी के दिल की बीमारी को पैदा कर देते हैं.
हेमलॉक एक जंगली पौधा है जो कई क्षेत्रों में पाया जाता है, और यह मनुष्यों और बकरियों सहित अन्य जानवरों के लिए भी बेहद जहरीला है.