मच्छरों के लिए बाजार में कई तरह के उत्पाद मिलते हैं लेकिन समस्या यह है कि उनमें कई तरह केमिकल्स पाए जाते हैं.
ऐसे में इन प्रोडक्ट का इस्तेमाल आपके लिए हानिकारक हो सकता है
हालांकि आपके आसपास कुछ ऐसे भी पौधे मौजूद हैं, जो मच्छरों का सफाया करने की क्षमता रखते हैं.
गेंदे के फूल और पंखुड़ियों से एक खास सुगंध निकलती है, जो मच्छरों के लिए हानिकारक है.
तुलसी के पत्तों में एक तीखी गंध होती है, जो मच्छरों और मक्खियों दोनों को दूर रखती है
सिट्रोनेला के पौधे की विशिष्ट गंध मच्छरों को दूर भगाने में मदद करती है.
पुदीने के पौधे की खुशबू में भी मच्छरों को भगाने की क्षमता होती है.
इन 4 पौधों की खास बात है कि इन्हें आप घर, बगीचे, आंगन या बालकनी में कहीं भी लगा सकते हैं.