वो पौधे जिनकी तरफ खिंचे चले आते हैं परिंदे... घर में लगाकर बढ़ाएं रौनक

28 Jan 2025

Credit: Freepik

सुबह-सुबह परिंदों की चहचहाहट सुनकर बेहद सुकून महसूस होता है लेकिन ये परिंदे हर जगह नहीं आते.

Credit: Freepik

हम आपको वो पौधे बताएंगे, जिन्हें गार्डन या बालकनी में लगाकर परिंदों को आर्कषित कर सकते हैं.

Credit: Freepik

सूरजमुखी के फूल पर पोषक तत्वों से भरपूर बीज होते हैं, जिनकी तरफ परिंदे आते हैं.

Sunflowers

Credit: Freepik

गुड़हल के फूल की तरफ भी परिंदे खिंचे चले आते हैं.

Hibiscus

Credit: Freepik

लैवेंडर का पौधा मधुमक्खी और तितलियों को अट्रैक्ट करता है.

Lavender

Credit: Freepik

बोगनवेलिया पौधे की तरफ कीड़े-मकौड़े आकर्षित होते हैं, जिनकी तरफ परिंदे आते हैं.

Bougainvillea

Credit: Freepik