मिट्टी या फिर प्लास्टिक, घर पर बागवानी के लिए कौन सा गमला बेहतर? जानिए

08 Sept 2023

By:  aajtak.in

पौधों की देखभाल करना जरूरी होता है तभी वह सही से बढ़ते हैं.

 पौधा किस चीज में लगाना है इस पर सबसे ज्यादा ध्यान देना चाहिए.

 कई लोगों को यह नहीं पता होता कि मिट्टी का गमला उनके लिए ज्यादा बेहतर है या फिर प्लास्टिक का गमला.

आजकल ज्यादातर लोग प्लास्टिक के गमले का ही इस्तेमाल करते हैं. 

जो मिट्टी के गमले से हल्का होता है, प्लास्टिक का गमला, जिसके कारण हम आसानी से किसी भी पौधे को एक जगह से दूसरी जगह रख सकते हैं.

 हालांकि प्लास्टिक के गमले में वाष्पीकरण की प्रक्रिया नहीं हो पाती है. जिसके कारण मिट्टी काफी ज्यादा गर्म हो जाती है और पौधे का विकास रुक जाता है.

अगर हम बात मिट्टी के गमले की करें तो मिट्टी का गमला ठंडा होता है यहीं कारण है कि मिट्टी के गमले में पौधे का विकास जल्द होता है.

 आपने देखा होगा कि मिट्टी के गमले में पानी भाप बनकर उड़ता रहता है जबकि प्लास्टिक के गमले के साथ ऐसा नहीं होता.