Byline: aajtak.in
8 करोड़ से ज्यादा किसानों के खाते में पीएम किसान योजना की 14वीं किस्त 27 जुलाई यानी गुरुवार को लाभार्थियों के खाते में भेज दी गई है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने डीबीटी ट्रांसफर के माध्यम से किसानों के खाते में ये राशि भेजी है.
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत किसानों को हर साल 6 हजार रुपये की आर्थिक मदद दी जाती है.
ये राशि किसानों के खाते में 4 महीने के अंतराल पर 3 किस्तों में 2-2 हजार रुपये करके भेजी जाती है.
किसान काफी वक्त से 14वीं किस्त का इंतजार कर रहे थे, लेकिन भूलेखों के सत्यापन के चलते ये किस्त जारी होने में देरी हो रही थी.
अगर आप भी पीएम किसान योजना के लाभार्थी हैं और आपके खाते में पीएम किसान योजना की 14वीं किस्त नहीं पहुंची है तो आप pmkisan-ict@gov.in पर संपर्क कर सकते हैं.
इसके अलावा आप, हेल्पलाइन नंबर- 155261 या 1800115526 (Toll Free) या फिर 011-23381092 पर संपर्क कर सकते हैं.