कहीं अटक ना जाए पीएम किसान की 16वीं किस्त! तुरंत सुधार लें ये गलतियां

23 Feb 2024

पीएम किसान सम्मान निधि की 16वीं किस्त 28 फरवरी को जारी की जाएगी. 

इस योजना के तहत किसानों को साल में 6000 रुपये दिए जाते हैं. खास बात यह है कि ये रुपये 2000-2000 रुपये की तीन समान किस्तों में कर के दिए जाते हैं.

कई बार लाभार्थियों की छोटी-छोटी गलतियों की वजह से किसानों को पैसे नहीं मिल पाते हैं. अगर आप भी पीएम किसान सम्मान निधि के लाभार्थी हैं तो तुरंत चेक करें कहीं आपने तो नहीं की ये गलतियां. 

अगर लाभार्थी के बैंक खाते की डिटेल्स गलत पाई जाती हैं तो वे 16वीं किस्त का लाभ नहीं उठा सकेंगे. 

इसके अलावा एनपीसीआई में आधार जोड़ने में विफलता, सार्वजनिक वित्तीय प्रबंधन प्रणाली (पीएफएमएस) द्वारा अस्वीकृति, या ईमेल जमा करने में चूक हुई है, तो भी आपकी 16वीं किस्त निलंबित हो सकती है.

अगर आपने ई-केवाईसी पूरी नहीं की है तब भी आपकी 16वीं किस्त अटक सकती है. 

अगर आपने अभी तक पीएम ई-केवाईसी प्रक्रिया पूरी नहीं की है तो आप घर के नजदीक स्थित ग्राहक सेवा केंद्र पर इसे निपटा सकते हैं.