करोड़ों किसानों का इंतजार खत्म हो चुका है.
पीएम किसान योजना की 14वीं किस्त जारी की जा चुकी है.
ये राशि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा डीबीटी माध्यम से ट्रांसफर की गई है.
हालांकि, कई किसान ऐसे हैं जिनके खाते में 2000 रुपये की राशि नहीं पहुंच पाई है.
आइए जानते हैं खाते में सम्मान निधि की राशि ना पहुंचने के पीछे क्या वजह हो सकती हैं.
किसानों को लगातार ई-केवाईसी कराने के लिए बोला जा रहा था. अगर इसके बाद भी आपने ई-केवाईसी नहीं कराई है तो लाभार्थी सूची से आपका नाम हटा दिया गया होगा.
भूलेखों के सत्यापन में जमीन का रिकॉर्ड गलत पाए जाने पर भी आप इस किस्त से वंचित रह सकते हैं.
आवेदन के वक्त आधार नंबर या बैंक अकाउंट गलत भरने पर भी खाते में 2000 रुपये नहीं पहुंचेंगे.
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 14वीं किस्त को लेकर किसान आधिकारिक ईमेल आईडी pmkisan-ict@gov.in पर संपर्क कर सकते हैं.
पीएम किसान योजना के हेल्पलाइन नंबर- 155261 या 1800115526 (Toll Free) या फिर 011-23381092 पर भी संपर्क कर सकते हैं.