प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत किसानों को हर साल 6 हजार रुपये की आर्थिक मदद दी जाती है.
ये राशि किसानों के खाते में 4 महीने के अंतराल पर 3 किस्तों में 2-2 हजार रुपये करके भेजी जाती है.
फिलहाल किसानों के खाते में अब तक 14 किस्तें भेजी जा चुकी हैं.
सरकार ने 15वीं किस्त के रजिस्ट्रेशन की प्रकिया की शुरुआत कर दी है.
पहली बार पीएम किसान योजना का लाभ लेने के लिए आधिकारिक वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाकर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं.
अगर आप पीएम किसान की अगली किस्तें पाना चाहते हैं तो ई-केवाईसी की प्रकिया पूरा होना जरूरी है.
अगर आपने अभी तक भी केवाईसी नहीं करवाई है, तो जल्द ही करा लें.
किसान अपने पास के सीएससी सेंटर में जाकर या पीएम किसान पोर्टल pmkisan.gov.in पर जाकर ई-केवाईसी करा सकते हैं.
ऐसा नहीं करने की स्थिति में आप अगली किस्तों से वंचित रह सकते हैं.