जून या जुलाई... कब आएगी किसान सम्मान निधि की 17वीं किस्त? जानें क्या है अपडेट

13 May 2024

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत किसानों को सालाना 6000 रुपये दिए जाते हैं, जिसमें हर चार महीने में 2000 रुपये मिलते हैं. 

पीएम किसान सम्मान योजना की 16वीं किस्त को जारी हुए दो महीने से भी ज्यादा समय बीत चुका है. ऐसे में अब किसानों को 17वीं किस्त का इंतजार है.

पीएम किसान सम्मान निधि की 16वीं किस्त 28 फरवरी 2024 को जारी हुई थी. ऐसे में 17वीं किस्त जून के अंत तक आ जानी चाहिए, लेकिन इस साल लोकसभा चुनाव के चलते 17वीं किस्त आने में देरी हो सकती है.

4 जून को लोकसभा चुनाव के नतीजे आने वाले हैं. ऐसे में केंद्र सरकार पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 17वीं किस्त को लोकसभा चुनावों के बाद जून के अंत तक या जुलाई महीने में जारी कर सकती है. 

लोकसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद नई सरकार का गठन होगा. ऐसे में 17वीं किस्त जून के आखिरी सप्ताह या जुलाई के पहले सप्ताह में आ सकती है. लेकिन सरकार की तरफ से इसको लेकर कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है. 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस साल फरवरी माह में 16वीं किस्त के पैसे करीब 9 करोड़ किसानों के बैंक अकाउंट में डीबीटी के माध्यम से ट्रांसफर किए थे.