04 Jan 2025
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत किसानों को सालाना 6 हजार रुपए की आर्थिक मदद की जाती है.
किसानो के खाते में ये राशि हर 4 महीने के अंतराल पर 3 किस्तों में दो दो हजार करके किसानों के खाते में भाजी जाती है. फिलहाल, किसानों को 18 किस्त दी जा चुकी हैं. अब 19वीं किस्त का इंतजार है.
अगर आप भी उन किसानो में शामिल है, जिन्होंने अभी तक इस योजना का लाभ लेने के लिए रजिस्ट्रेशन नहीं कराया है तो इसके लिए जल्द से जल्द पंजीकरण करा लें.
पीएम किसान योजना का रजिस्ट्रेशन कराना बहुत आसान है. इसके लिए आपको सबसे पहले पीएम किसान की आधिकारिक वेबसाइट www.pmkisan.gov.in पर जाना होगा.
फार्मर कॉर्नर में New Farmer Registration के विकल्प का चयन करें. आपकी स्क्रीन पर इसके बाद एक एप्लीकेशन फॉर्म भरने के लिए नया पेज खुलेगा.
यहां जरूरी डिटेल्स भरें. फिर ओटीपी के बटन पर क्लिक करें. रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आए ओटीपी को दर्ज करें. ओटीपी दर्ज करते ही स्क्रीन पर एक नया पेज ओपन हो जाएगा.
यहां अपनी जरूरी डिटेल्स के साथ जरूरी दस्तावेजों को अपलोड करें. अंत में सेव बटन पर क्लिक करें. इस प्रोसेस को फॉलो करके आप सफलतापूर्वक प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में आवेदन कर सकते हैं.
आवेदन करते समय ई-केवाईसी की प्रक्रिया भी तुरंत पूरा कर दें. डीबीटी के माध्यम से ये पैसे सीधे लाभार्थियों के बैंक खाते में हस्तांतरित किए जाते हैं.
पीएम किसान योजना संबंधी किसी भी तरह की समस्या पर किसान ईमेल आईडी pmkisan-ict@gov.in पर संपर्क कर सकते हैं.
पीएम किसान योजना के हेल्पलाइन नंबर- 155261 या 1800115526 (Toll Free) या फिर 011-23381092 पर संपर्क कर सकते हैं.