हाल ही में सरकार ने पीएम किसान योजना से संबंधित एक खास तरह का ऐप लॉन्च किया है.
यह ऐप पूरी तरह से फेस ऑथेंटिकेशन फीचर से लैस है.
किसान इस फेस ऑथेंटिकेशन फीचर का उपयोग कर घर बैठे आसानी से बिना ओटीपी या फिंगरप्रिंट के ही फेस स्कैनकर ई-केवाईसी पूरा कर सकता है.
इनसे निपटने के लिए अगर अगर हम इन पौधों पर रासायनिक कीटनाशकों का इस्तेमाल करते हैं तो पौधों के साथ-साथ हमारे स्वास्थ्य पर भी बुरा असर पड़ता है.
किसान को ई-केवाईसी कराने के लिए अब ओटीपी की जरूरत नहीं पड़ेगी.
सरकार का कहना है इस नए फीचर वाले मोबाइल ऐप से पीएम किसान स्कीम के फर्जीवाड़े को रोकने में आसानी होगी.
इस ऐप में नो यूअर स्टेटस माड्यूल उपयोग कर किसान लैंडसीडिंग, आधार को बैंक खातों से जोड़ने और ई-केवाईसी का स्टेटस देखने की सुविधा होगी.
ऐप कृषि विभाग लाभार्थियों के लिए उनके दरवाजे पर आधार से जुड़े बैंक खाते खोलने के लिए इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक की सुविधा दे रहा है.
नए ऐप को किसान गूगल प्ले स्टोर से आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं.