पीएम किसान योजना के तहत किसानों को सालाना 6 हजार रुपये की राशि दी जाती है.
किसानों के खाते में ये राशि हर 4 महीने के अतंराल में तीन किस्तों में दो-दो हजार रुपये करके भेजी जाती है.
फिलहाल 14 किस्तें जारी हो चुकी हैं. सरकार ने 15वीं किस्त के लिए रजिस्ट्रेशन प्रकिया की शुरुआत कर दी है.
माना जा रहा है कि किसानों के खाते में 15वीं किस्त नवंबर या दिसंबर महीने में भेजी जा सकती है.
अगर आप इस योजना के रजिस्ट्रेशन करते समय दिए गए बैंक अकाउंट बदलना चाहते हैं तो प्रकिया बेहद आसान है.
पीएम किसान योजना की आधिकारिक वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाएं.
“किसान कॉर्नर” विकल्प पर क्लिक करें और ड्रॉप-डाउन मेनू से “आधार विफलता रिकॉर्ड एडिट करें” का विकल्प चुनें.
अपना आधार नंबर दर्ज करें और “डेटा प्राप्त करें” बटन पर क्लिक करें.
आपका डीटेल स्क्रीन पर दिखाई देगा. उसके बाद सभी जानकारी को चेक करें और “एडिट” बटन पर क्लिक करें.
अपने बैंक खाते का डीटेल अपडेट करें और "Save" बटन पर क्लिक करें.
इसके बाद आपको अपने रजिस्टर मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी प्राप्त होगा. ओटीपी दर्ज करें और “सबमिट” बटन पर क्लिक करें.
इसके बाद आपके बैंक खाते का डीटेल पीएम किसान योजना डेटाबेस में अपडेट कर दिया जाएगा.