11 Sep 2024
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 18वीं किस्त का इंतजार कर रहे करोड़ों किसानों के लिए खुशखबरी है.
सरकार की तरफ से किसानों के खाते में 18वीं किस्त की राशि अक्टूबर माह में जारी की जा सकती है.
इस योजना का लाभ लेने के लिए किसानों को कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए, नहीं तो कुछ कारणों से आप इस योजना से वंचित रह सकते हैं.
इस योजना के तहत किसानों को साल में 6000 रुपये दिए जाते हैं. ये रुपये 2000-2000 रुपये की तीन सामान किस्तों में किसानों के अकाउंट में ट्रांसफर किए जाते हैं.
इन कारणों से रुक सकता है पीएम किसान का पैसा.
- बैंक खाते की जानकारी सही नहीं होने पर पैसा रुक सकता है. वहीं, e-KYC अपडेट नहीं होने पर पैसा रुक सकता है.
-अधूरी जानकारी और आवेदन में जरूरी जानकारी के अभाव में पैसा रुक सकता है.
- जमीन संबंधित दस्तावेजों में विवाद या कमी के कारण रजिस्ट्रेशन एवं किस्त रुक सकती है.
- पहचान पत्र का सत्यापन प्रक्रिया में देरी के कारण भी रजिस्ट्रेशन रुक सकता है.
इस योजना से जुड़ी किसी भी जानकारी के लिए आप हेल्पलाइन नंबर 155261/011-24300606 पर कॉल कर सकते हैं.
इसके साथ ही आप आधिकारिक वेबसाइट pmkisan-ict@gov.in पर ईमेल कर जानकारी ले सकते हैं.