इस नस्ल की गायों को पीएम मोदी खिलाया था चारा, खासियत कर देंगी हैरान

15 Jan 2024

Credit: PTI

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मकर संक्रांति के मौके पर अपने आवास पर गायों को चारा खिलाया. 

Credit: PTI

पीएम मोदी इन छोटे कद की गायों को चारा खिलाने के साथ-साथ उन्हें दुलारते हुए भी नजर आए हैं. लेकिन ये गायें किस  नस्स की हैं और क्या खास बात है. आइये जानते हैं.

Credit: PTI

पीएम मोदी ने मकर संक्रांति पर पुंगनूर नस्ल की गाय को खाना खिलाया. आंध्र प्रदेश की यह नस्ल दुनिया की सबसे छोटी मवेशियों की नस्लों में से एक है.

Credit: PTI

लेकिन ये अत्याधिक पौष्टिक दूध देती हैं. इस नस्ल की उत्पत्ति दक्षिणी भारत के पुंगनूर क्षेत्र में हुई है. इनके दूध में वसा की मात्रा ज्यादा होती है.

Credit: PTI

इसके दूध को औषिधी के रूप में भी इस्तेमाल किया जाता है. ये गाय दिन में 1-3 लीटर दूध देती है और लगभग 5 किलो चारा खाती है.

Credit: PTI

इस गाय की कीमत एक से पांच लाख तक है. ये गाय जितनी छोटी होगी, उसका दाम उतना ही ज्यादा होगा.

Credit: PTI