कल आने वाली है पीएम किसान योजना की 17वीं किस्त, ये है चेक करने का तरीका

17 June 2024

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल यानी 18 जून को यूपी के वाराणसी से 9 करोड़ से अधिक किसानों के खाते में किसान सम्मान निधि योजना की 17वीं किस्त ट्रांसफर करेंगे. 

पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत देशभर के किसानों को हर साल 6000 रुपये दिए जाते हैं. इस योजना के अंतर्गत किसानों को हर तीन महीने में एक बार 2000 रुपये की राशि दी जाती है. 

आपके खाते में पीएम किसान की 17वीं किस्त चेक करने के लिए सबसे पहले किसान सम्मान निधि योजना की ऑफिशियल वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाएं.

उसके बाद 'Know Your Status' पर क्लिक करें. 

अब अपना रजिस्ट्रेशन नंबर भरें और फिर स्क्रीन पर दिखाई दे रहे कैप्चा को दर्ज करें. 

पूरी जानकारी भरने के बाद गेट डिटेल्स पर क्लिक करें. उसके बाद आपको स्क्रीन पर स्टेटस शो होगा. 

इसमें आप जान पाएंगे कि आपके खाते में पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 17वीं किस्त आई है या नहीं.